Bedardi Se Pyaar Ka Song Lyrics In Hindi
ये सोच के दिल मेरा
ज़ोरों से धड़कन है
किसी और की छत पर क्यों
मेरा चंद चमका है
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
हमें प्यार अब दोबारा
होना बोहत है मुश्किल
छोटा कहां है तुमने
हमको किसी के कबीले
हमें प्यार अब दोबारा
होना बोहत है मुश्किल
छोटा कहां है तुमने
ये सोच के दिल मेरा
ज़ोरों से धड़कन है
किसी और की छत पर क्यों
मेरा चंद चमका है
हम डूब गए जाना
आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे
जिन्को किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला
हमको किसी के कबीले
हमें चिराग लेके
छने हैं रास्ते सारे
पाया नहीं किसी को
दिल में सिवा तुम्हारे
कहते हैं ढूंढो तो
रब्ब भी मिल जाता है
हाय नसीबा इश्क न हमको हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला
हर वक्त अँधेरा है दिल में
चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला हम में
बरबाद द हम बरबाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले
उसे भी कहां हम याद रहे
हम अपने मुकद्दर से
बस एक शिकायत है
क्या बात हुई क्यों न साथ हमको तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला
दोबारा मिला!
Bedardi Se Pyaar Ka Song Lyrics In Hindi
बेदर्दी से प्यार का सॉन्ग डिटेल
गीतकार: मनोज मुंतशिर
गायक: जुबिन नौटियाली
संगीतकार: मीट ब्रोस
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Delete