Bedardi Se Pyaar Ka Song Lyrics In Hindi ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कन है किसी और की छत पर क्यों मेरा चंद चमका है बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला बेदर्दी से प्यार का हमें प्यार अब दोबारा होना बोहत है मुश्किल छोटा कहां है तुमने हमको किसी के कबीले हमें प्यार अब दोबारा होना बोहत है मुश्किल छोटा कहां है तुमने ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कन है किसी और की छत पर क्यों मेरा चंद चमका है हम डूब गए जाना आँखों के पानी में जाने वो कैसे लोग थे जिन्को किनारा मिला बेदर्दी से प्यार का बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला सहारा न मिला ऐसा बिछड़ा वो मुझे न दोबारा मिला हमको किसी के कबीले हमें चिराग लेके छने हैं रास्ते सारे पाया नहीं किसी को दिल में सिवा तुम्हारे कहते हैं ढूंढो तो रब्ब भी मिल जाता है हाय नसीबा इश्क न हमको हमारा मिला बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला सहारा न मिला ...
New Hindi And English Songs Lyrics, Bollywood Songs Lyrics, Best Song Lyrics